5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को, 136 शहरों में 2 पेपर में बैठेंगे इतने लाख परीक्षार्थी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से (सीटेट) केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 अगस्त रविवार को होगी। यह परीक्षा 136 शहरों में 3121 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। देशभर में 13 शहर ऐसे हैं, जहां यह परीक्षा पहली बार आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को, 136 शहरों में 2 पेपर में बैठेंगे इतने लाख परीक्षार्थी

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को, 136 शहरों में 2 पेपर में बैठेंगे इतने लाख परीक्षार्थी

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से (सीटेट) केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test 2023) 20 अगस्त रविवार को होगी। यह परीक्षा 136 शहरों में 3121 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। पेपर-1 में 1501719 परीक्षार्थी व पेपर-2 में 1402184 परीक्षार्थी कुल 2903903 परीक्षार्थी भाग लेंगे। देशभर में 13 शहर ऐसे हैं, जहां यह परीक्षा पहली बार आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि परीक्षा में कोटा शहर से कुल 5760 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए 15 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। सभी केन्द्रों पर सीबीएसई ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।सीबीएसई की सीनियर लेवल की टीम कोटा पहुंच चुकी है, जो कि परीक्षा की निगरानी करेगी। परीक्षा में दो पेपर हैं, जिसमें पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए व दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए रहेगा।

केन्द्रों पर दो घंटे पहले मिलेगा प्रवेश

पेपर-1 सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। पेपर-1 के परीक्षार्थी को अलग-अलग टाइम स्लॉट के अनुसार प्रवेश सुबह 7.30 से केन्द्र पर दिए जाएंगे। किसी भी परीक्षार्थी को 9.30 बजे बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पेपर-2 के लिए दोपहर 12 बजे से प्रवेश दिए जाएंगे। किसी भी परीक्षार्थी को 2 बजे बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह लाना होगा

परीक्षार्थी को डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त आईडीप्रूफ, ब्लू या ब्लैक पेन, पारदर्शी पानी की बोतल ही लाने की अनुमति है।

यह वर्जित रहेगा

कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस, जोमेट्री, प्लास्टिक बोतल, पेंसिल, रबर, स्केल, कोर्ड बोर्ड नहीं ला सकेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस व सुरक्षा के पूर्ण बंदोबस्त किए गए हैं। सीबीएसई की फ्लाईंग स्क्वाइड टीम केन्द्रों पर निरीक्षण करेगी और पैनी नजर रखेगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग