
Chaitra Navratri 2024: राजापार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर में इस बार माता को नौ के बजाय सात बार पोशाक धारण करवाई जाएगी। नवरात्र में छह से आठ महीने की बुकिंग पोशाक के लिए रहती है। देश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु स्पेशल लहंगा चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचते हैं। बीते 14 साल से माता की पोशाक का जिम्मा भक्तों के पास है। आज चैत्र नवरात्रि के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माता के दरबार में भक्तों का मेला लगा जो आप इन खूबसूरत तस्वीरों के माध्यम से देख सकते है।

20 जून 2004 को मंदिर की स्थापना हुई। उस समय एक दिन में दो बार माता को साड़ी पहनाई जाती थी। इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता गया। बीते 14 साल से माता की पोशाक का जिम्मा भक्तों के सहारे हैं। वेष्णोदेवी सेवा समिति की ओर से ओर एक भी पोशाक अब तक अर्पित नहीं की गई। लाखों साड़िया आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को शादी के अलावा अन्य भक्तों को प्रसाद के रूप में जाती है।

गुजियां व नारियल का प्रसाद चढ़ेगा। मां की प्रतिमा शिला पर है। यह मूर्ति महिषासुर मर्दिनी के रूप में बनी हुई है। मूर्ति में देवी महिषासुर को एक पैर से दबाकर दाहिनें हाथ के त्रिशूल से मार रही है। चांदी के मुख्य द्वार पर मां के अलग अलग रूप के चित्र दर्शन हैं।

रोजाना पांच-पांच हजार भक्तों के लिए हलवा, चना और पूड़ी का प्रसाद सुबह शाम बांटा जाएगा। मूर्ति की खासियत है कि दक्षिणमुखी आदमकद माता की मूर्ति कटरा स्थित वैष्णोदेवी की तरह हुबहू है। नवरात्र में लगभग 15 हजार से अधिक भक्त दर्शन करेंगे। मंदिर खुलने का समय सुबह 6:30 बजे से 12 बजे और शाम 5.30 बजे से 10 बजे तक रहेगा।





