
दिल्ली में ओवरलोडिंग के लिए अब तक का सबसे बड़ा चालान
भुवनेश्वर।
नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रोजाना भारी चालान काटे जाने की खबरें आ रही है। अब एक ताजा मामला संबलपुर से सामने आया हैं जहां ट्रेफिक नियम तोड़ने पर नागालैंड में रजिस्टर्ड ट्रक पर संबलपुर में साढ़े छह लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। ट्रक के मालिक शैलेष शंकर लाल गुप्ता पर संबलपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिसर ने साढ़े छह लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने पांच साल से टैक्स नहीं भरा। इसके अलावा मोटर व्हीकल कानून के कई नियमों भी तोड़े हैं। नियम तोड़ने पर जुर्माने की रकम बढ़ती गयी। यह चालान 10 अगस्त को किया गया था। गौरतलब है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट एक सितंबर से लागू किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद भारी चालान काटे जाने का यह एक रिकॉर्ड है। यह चालान पुराने मोटर व्हीकल एक्ट कानून के तहत ही लगाया गया है। यह चालान बीते 10 अगस्त को काटा गया था। जबकि नया मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर से लागू हुआ है।
न्यू मोटर व्हीकल एक्ट—2019
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5000 रूपए का चालान काटा जा सकता है। पूर्व में महज यह 500 रूपए था।
अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता है तो अब 500 रूपए की जगह 1000 रूपए का चालान कटेगा।
नए नियमो के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 6 महीने तक की कैद या 10000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ओवर स्पीड़िग पर 1000 रूपए से 2000 रूपए तक के चालान का प्रावधान है।
Published on:
14 Sept 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
