24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित पांच के खिलाफ भ्रष्टाचार – धोखाधड़ी आरोप तय, 18 साल पुराना मामला

जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र के भ्रष्टाचार निरोधक मामलों के विशेष न्यायालय ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में पाइप खरीद के 18 साल पुराने मामले में श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के तत्कालीन प्रधान झाबर सिंह खर्रा व तत्कालीन विकास अधिकारी उम्मेद सिंह राव सहित 5 जनों के खिलाफ भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के आरोप तय किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Mar 17, 2024

jhabar_singh_kharra_.jpg

जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र के भ्रष्टाचार निरोधक मामलों के विशेष न्यायालय ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में पाइप खरीद के 18 साल पुराने मामले में श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के तत्कालीन प्रधान झाबर सिंह खर्रा व तत्कालीन विकास अधिकारी उम्मेद सिंह राव सहित 5 जनों के खिलाफ भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के आरोप तय किए हैं।

कोर्ट ने कहा कि तत्कालीन प्रधान झाबर सिंह खर्रा ने 8 मार्च 2006 को तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता व तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार नेहरूलाल के साथ पेयजल आपूर्ति के प्रस्ताव के लिए पंचायत समिति की बैठक ली। उन्होंने पद का दुरुपयोग कर आपराधिक षड्यंत्र के तहत टेंडर में भाग लेने वाले भैंरूराम से मिलीभगत कर टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया। पंचायत समिति ने पीवीसी पाइप का अधिकृत ठेकेदार नहीं होने और काम का अनुभव नहीं होने के बावजूद भैंरूराम को टेंडर दिया। भैंरूराम ने 6 केजी क्षमता के बजाय गोयल पाइप उद्योग से 4 केजी प्रेशर क्षमता के पाइप खरीदे।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले भगदड़, कांग्रेस -अन्य दलों से 82 नेता भाजपा में शामिल

पाइप के लिए गोयल पाइप को 13,24,339 रुपए दिए गए, जबकि भैंरूलाल ने 27,38,477 रुपए का भुगतान उठाया। उन्होंने भ्रष्ट आचरण कर राजकोष को 14,14,078 रुपए का नुकसान पहुंचाया और खुद को लाभान्वित किया। इसे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व आईपीसी की धारा 120 के अंतर्गत अपराध माना गया है। इसके अलावा टेंडर देने में फर्जी दस्तावेज के उपयोग को धोखाधड़ी माना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आज से आदर्श आचार संहिता प्रभावी, अब तबादले और नियुक्तियों पर लगी रोक


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग