
गलता छठ पूजा फाइल फोटो
जयपुर. लोक आस्था का महापर्व डाला छठ गुरुवार को राजधानी जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। व्रती परिवार की सुख-समृद्धि व संतान की खुशहाली की कामना करेंगे। चार दिवसीय छठ महापर्व का मुख्य आयोजन बिहार समाज संगठन की ओर एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी के मैदान व गलता तीर्थ में होगा। व्रती शाम को जल में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। गलता तीर्थ, मावठा व एनबीसी में होने वाला धार्मिक आयोजन स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। शहर में हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के साक्षी बनेंगे। इस दौरान दो दिन तक आस्था का मेला लगेगा।
पूजा करने वाले परिवार शाम से पहले ही जलाशयों और गलता घाट पर जमा होना शुरू हो जाएंगे। व्रती शाम के समय बांस की डलिया में ठेकुआ, गन्ना, मिठाइयां, फल, वस्त्र आदि से सजा कर परिवार के साथ महिलाएं हथवा में फलवा डलिया छठ पूजन जाय...,कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..., मइया ए गंगा मइया, मांगिला हम वरदान... जैस लोक गीत गाते हुए जलाशयों पर पहुंचेंगी। शाम को लोग परिवार के साथ छठी मैया की पूजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर लोग परिवार की सुख-समृद्धि और संतान प्राप्ति की कामना करेंगे। इस दौरान आतिशबाजी कर खुशियां मनाई जाएगी। इससे पहले आज सुबह महिलाएं सुबह ठेकुआ बनाने में व्यस्त रही। बिहार समाज संगठन के मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि दुर्गा विस्तार कॉलोनी में कृत्रिम जलाशय तैयार करवा कर टैंकरों से पानी भरवाया गया है। पूजा स्थाल इस मौके पर महाकाल की झांकी सजाई जा रही है। शाम को भोजपुरी संगीतकार, गीतकार व भजन मंडली की ओर से पूरी रात भजनों की प्रस्तुति देंगे।
Published on:
07 Nov 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
