
जयपुर। प्रदेश में सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले महंगाई राहत शिविरों का आज से आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह 10 बजे सांगानेर की महापुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया और शिविर में लगी अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर उनका जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन करने के बाद अब प्रदेश में 2400 राहत कैंप शुरू हो गए हैं जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर को देश के पहले ऐतिहासिक महंगाई राहत कैंप का नाम दिया है इसके जरिए सरकार के 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलेगा।
सबसे पहले वृद्ध महिला ने किया रसोई गैस के लिए रजिस्ट्रेशन
वहीं महापुरा में लगे महंगाई राहत शिविर के उद्घाटन के दौरान सबसे पहले एक वृद्ध महिला ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वृद्ध महिला से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इस पर भी उनसे बात की।
अलग-अलग स्टॉल पर जाकर ली जानकारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर में अलग-अलग योजनाओं के लिए लगाए गए अलग-अलग स्टॉल पर जाकर जायजा लिया और कर्मचारी अधिकारियों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा श्रम विभाग और महिला अधिकारिता विभाग की स्टॉल पर समय दिया और महिला अधिकारिता विभाग की स्टॉल पर सैनेटरी नैपकिन को लेकर पूछा कि सैनेटरी नैपकिन घर-घर जा रही है नहीं? इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को भी निर्देश दिया कि सेनेटरी नैपकिन के मामले में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। सेनेटरी नैपकिन वाली उड़ान योजना बहुत बड़ी योजना है। महंगाई राहत शिविर, सभी वार्डों, ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर शुरू किए गए हैं।
महंगाई राहत शिविरों में इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
1- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेन्डर
2- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5- मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार
6- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9-मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
महंगाई राहत शिविरों में 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने साथ जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन पासबुक सहित संबंधित योजनाओं से जुड़े दस्तावेज लाने होंगे।
वीडियो देखेंः- आज से CM Ashok Gehlot के ड्रीम प्रोजेक्ट महंगाई राहत शिविरों का आगाज | Congress | Rajasthan Patrika
Published on:
24 Apr 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
