
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने संभाला पदभार
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने संभाला पदभार
सचिवालय में बतौर सीएस बुलाई अधिकारियों की पहली बैठक
प्रदेश के विकास की गाड़ी को पटरी पर लाना पहली प्राथमिकता: मुख्य सचिव
जयपुर 3 जुलाई। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को सचिवालय में पदभार संभाला। निवर्तमान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने उन्हें पदभार सौंपा। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों की बतौर सीएस पहली बैठक बुलाई जिसमें सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कोरोना काल में बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पुन: सृदृढ़ करके विकास की गाड़ी को पटरी पर लाने की बात कही।
सचिवालय में पदभार संभालने के बाद अधिकारियों की पहली बैठक में मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश एवं राज्य में पिछले कुछ महीने से गम्भीर स्थिति रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोरोना नियंत्रण का कार्य बखूबी संभाला है। उन्होंने कहा कि अब मुख्य सचिव के पद के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है, जिसे वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे। राज्य की प्राथमिकता है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनाते हुए राज्य की खुशहाली की दिशा में लगातार काम किया जाए। उन्होंने समयबद्ध तरीके से सभी विभागों की टीमों के समन्वय से और बेहतर काम करने की बात दोहराई।
इस अवसर पर सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव तथा सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
1985 बैच के आईएएस है राजीव स्वरूप
राजीव स्वरूप 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। वे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में उन्होंने कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए सभी मोर्चो पर कार्य किए हैं।
Published on:
03 Jul 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
