मानसरोवर स्थित सेंट विल्फ्रेड सीनियर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को मैजिक शो का आयोजन हुआ। शो में जादूगर ने ज्ञानवर्धक और जादुई करतब दिखाकर स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया वहीं स्टूडेंट्स ने इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने का प्रयास किया। जादूगर का प्रयास रहा कि विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को सामाजिक दर्शन से अवगत कराए। जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए। बच्चों ने जादूगर के साथ साथ मैजिक भी सीखा। इस अवसर पर जादूगर ने अपने शो के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ खानपान के लिए प्रेरित किया। जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गए। इस अवसर पर सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसाइटी के मानद् सचिव डॉ.केशव बड़ाया ने कहा कि ऐसे में स्कूलों में बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन के अवसर उपलब्ध कराने में ऐसे मैजिक शो का आयोजन सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक होता है। इस दौरान बच्चों ने सीखा कि जिसे लोग जादू समझते हैं, वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत की जाने वाली कला है। प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने कहा कि मैजिक शो का आयोजन छात्र. छात्रों के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए किया जाता है।