31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए सिविल सोसायटी अहम कड़ी – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का सामाजिक संगठनों के साथ संवाद सिविल सोसाइटी तथा स्वयंसेवी संगठन सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभा सकते

less than 1 minute read
Google source verification
cm11111.jpg

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़भाड़ से दूर रहने के हेल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना हम सबके लिए जरूरी है। इसके लिए प्रदेश में बड़ा जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस काम में सिविल सोसाइटी तथा स्वयंसेवी संगठन सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभा सकते हैं।

मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही राज्य सरकार ने धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्यमियों सहित सभी पक्षों को विश्वास में लेकर फैसले किए। जमीनी स्तर पर काम कर रहे सामाजिक संगठनों से मिले फीडबैक के आधार पर प्रशासन को जनहित के निर्णय लेने में मदद मिलती है। अब हमने 18250 टेस्ट की क्षमता विकसित कर ली है।

Story Loader