जयपुर। सिविल लाइन्स सर्कल से 22 गोदाम बाजार की ओर लगे जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड्स को हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। पिछले पांच वर्ष से ये बैरिकेड्स लगे हुए हैं। इससे ग्राहक बाजार में नहीं आ पाते और व्यापार भी ठप हो गया। यदि जल्द ये बैरिकेड्स नहीं हटाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि इन बैरिकेड्स की वजह से ग्राहकों की आवाजाही नहीं हो पाती। अब तो एलिवेटेड रोड भी शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में वाहन उसी से गुजर रहे हैं। ऐसे में इस रास्ते को खोल देना चाहिए।
व्यापार मंडल के महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि बैरिकेड्स लगाए जाने से 20 कॉलोनियों के लोगों का बाजार में आना बंद हो गया और इस वजह से धीरे-धीरे कर बाजार खत्म होता चला गया।
प्रदर्शन करने वालों में ज्ञान चंद पटेल, सादिक खान, अशोक लाला, बाबू खान, अजय सिखवाल, अंसार, दुर्गेश गोयल, तेजा सैनी शामिल रहे।