28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां आईपीडी टॉवर की ऊंचाई 125 मीटर की, वहां बायलॉज में 20 मीटर की ही अनुमति

यूडीएच की एक्सपर्ट कमेटी ने ऊंचाई में छूट देने की अनुशंसा की, मंत्री के पास जाएगा प्रस्ताव

less than 1 minute read
Google source verification
जहां आईपीडी टॉवर की ऊंचाई 125 मीटर की, वहां बायलॉज में 20 मीटर की ही अनुमति

जहां आईपीडी टॉवर की ऊंचाई 125 मीटर की, वहां बायलॉज में 20 मीटर की ही अनुमति


जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टॉवर की ऊंचाई का रास्ता साफ हो गया है। नगरीय विकास विभाग के एक्सपर्ट कमेटी ने यहां 125 मीटर ऊंची इमारत बनाने की सिफारिश कर दी है और अब इसे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भेजा जाएगा। प्रमुख सचिव कुंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। जबकि, बिल्डिंग बायलॉज में यहां अधिकतम 20 मीटर ऊंची इमारत बनाने का ही प्रावधान है, लेकिन सरकार ने विशेष स्थितियों में अपनी शक्तियों का प्रयोग कर यहां 125 मीटर ऊंचाई तक छूट दे रही है। ऊंचाई में छूट देने के लिए यह मामला कमेटी में रखा गया था। हालांकि, एक दिन पहले हुई बैठक में ऊंचाई को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।

यहां आएगी दिक्कत, कोर्ट से लेनी होगी अनुमति
हाईकोर्ट ने कुणाल रावत बनाम सरकार के केस में फिलहाल 32 मीटर तक ही निर्माण की अनुमति दे रखी है। अभी शहर में 42 मीटर उंचाई तक स्नार्गल लैडर और अब 70 मीटर उंचाई तक मशीन आ रही है। ऐसी स्थिति में नगर निगम के पास इतनी उंचाई तक आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होना और हाईकोर्ट की रोक होने से दिक्कत रहेगी।हालांकि, चारदीवारी के नजदीक इतने ऊंचे टॉवर बनाने में जुटे कुछ अफसरों ने तर्क दिया कि इससे ज्यादा उंचाई की इमारतों में आग बुझाने के लिए अंदरुनी ही संसाधन लगते हैं।

इमारत का बाहरी हिस्सा हैरिटेज स्वरूप में रखना होगा
चारदीवारी के निर्धारित दायरे (पेरिफेरी एरिया) में होने और अस्पताल के मौजूदा स्वरूप को देखते हुए टॉवर के बाहरी हिस्सा को हैरिटेज स्वरूप में ही रखना होगा। यहां स्टोन कलर लुक के साथ कंगूरे, महराब लगेंगे। एलीवेशन हैरिटेज आर्किटेक्ट का रहेगा।