10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिस्टम का सितम…… रास्ते की मांग को लेकर गले में फांसी का फंदा डाल तीन युवक टंकी पर चढ़े, कूदने की चेतावनी दी….

Jaipur News: पूरा मामला घर तक जाने के लिए रास्ता देने भर का है। अब कानोता पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

2 min read
Google source verification
water tank

पानी की टंकी

Jaipur News : विक्रम, भोजराज और बब्लू.....। यही नाम है तीनों का जो आज सवेरे पानी की टंकी पर जा चढ़े। जयपुर के कानोता इलाके मेें स्थित कई फीट उंची पानी की टंकी पर चढ़कर फंदा लगाया और कहा कि अगर किसी ने आश्वासन दिया और उपर चढ़ने की कोशिश की तो वे लोग नीचे कूद जाएंगे। सिस्टम के सितम से परेशान होकर तीनों पानी की टंकी पर चढ़े और अब जान देने की कोशिश कर रहे हैं। पूरा मामला घर तक जाने के लिए रास्ता देने भर का है। अब कानोता पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। कई घंटों के बाद उनको जैसे तैसे नीचे उतारा गया है।

दरअसल कानोता इलाके में स्थित विजयपुरा ग्रामीण इलाके का यह पूरा मामला है। विजयपुरा इलाके के नजदीक गणेश विहार में बनी पानी की टंकी पर आज सवेरे छह बजे तीन युवक चढ़ गए। उनका कहना था कि वे लोग मजदूर वर्ग से हैं। नजदीक ही स्थित देव नगर कॉलोनी के डी ब्लॉक मंें उनके पंद्रह बीस मकान हैं। सभी में मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। सवेरे काम पर जाते हैं और शाम को आते हैं। लेकिन साल 2008 से जब से पास की कॉलोनी बनी तब से उनके ब्लॉक का रास्ता बंद कर दिया गया। थाने गए, वहां से न्याय नहीं मिला। पार्षद से लेकर पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, कांग्रेस के नेता, बीजेपी के नेता, कई प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत, सरपंच...... पंद्रह साल में सभी के सामने दुखड़ा सुनाया। जरूरी कागजात सौंपे, लेकिन अभी तक रास्ता नहीं मिल सका है। एक मजदूर का कहना था कि..... अब तक जैसे तैसे आसपास के खाली प्लॉट से रास्ता बना रखा था, लेकिन कुछ दिनों में इन प्लॉट पर भी उनके मालिकों ने बाउंड्री बनवा ली और अब रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। अब या तो रास्ता दे दो.... नहीं तो मौत दे दो।

अब पुलिस मौके पर पहुंची हैं। स्थानीय नेता भी आए हैं और वे सब आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन टंकी पर चढ़े मजदूर अब आश्वासन नहीं काम चाहते हैं। वे पानी की टंकी पर चढ़े हुए ही गारंटी मांग रहे हैं। प्रशासनिक अफसर भी मौके पर आ गए हैं, लेकिन कोई बात बनती नहीं दिख रही है। उधर पुलिस तीनों को टंकी से नीचे उतारते ही केस भी दर्ज करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे के करीब तीनों को फिर से आश्वासन देकर टंकी से उतार लिया गया।