
जयपुर गलता घाटी से यूं नजर आया गुलाबी नगर

जयपुर गुलाबी नगर कि बड़ी चौपड़ को बादलों ने घेरा

जयपुर में सुबह चली तेज हवाओं से जल महल पर शनिवार व रविवार को लगने वाले नाइट बाजार के तंबू उखड़े

जयपुर, दौसा, चूरू, सीकर समेत कई जिलों में तड़के से ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। इन जिलों के अलावा प्रदेश के पंद्रह जिलों में आज भारी बारिश और अंधड़ के साथ ही ओले गिरने का अलर्ट है

मौसम विभाग ने सावधानी बरतने और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए सूचनाएं जारी की है। इस तरह का मौसम तीस मई तक रहने का अनुमान है