13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारों को गहलोत सरकार की बड़ी राहत, मिलने जा रही हे यह छूट

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इन दिनों रोजगार पर अपना फोकस कर रखा है ताकि ज्यादा स ज्यादा युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया जा सके। लगातार सरकारी विभागों में भी भर्तियां निकाली जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 14, 2022

बेरोजगारों को गहलोत सरकार की बड़ी राहत, मिलने जा रही हे यह छूट

बेरोजगारों को गहलोत सरकार की बड़ी राहत, मिलने जा रही हे यह छूट

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इन दिनों रोजगार पर अपना फोकस कर रखा है ताकि ज्यादा स ज्यादा युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया जा सके। लगातार सरकारी विभागों में भी भर्तियां निकाली जा रही है। अब कोरोना काल के बीच भर्ती परीक्षाओं से वंचित रहे युवा को सरकार ने राहत दी है। अब प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट लेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी, जिसे कैबिनेट सचिवालय ने सरकुलेशन के जरिए प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए राज्यपाल के पास भेज दिया है।

सीएम गहलोत ने पिछले दिनों ट्वीट करते हुए कहा था कि कोविड के चलते 2 वर्षों तक नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकी, इसलिए आगामी प्रतियोगिता क्षणों में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी। यानी सरकार की ओर से निकाली जाने वाली भर्तियों में अब अभ्यार्थियों को आयु सीमा पूरी होने के बाद भी दो वर्ष का लाभ मिलेगा। सीएम की घोषणा के बाद कैबिनेट सचिवालय ने सरकुलेशन के जरिये फाइल को अनुमोदन किया है।


यह भी पढ़ें : अब खेल के मैदान में भी गहलोत की जादूगरी, खिलाडियों को किया आउट, वीडियो वायरल


आपको बता दें कि प्रदेश में मार्च 2020 से मार्च 2022 तक कोरोना काल के कारण सरकार की ओर से निकाली जाने वाली भर्तियां नहीं हो सकी थी। कोरोना काल के कारण बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अधिक उम्र के चलते बाहर हो गए. जिन्हें सरकार ने दो साल की राहत देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की छूट दी है। यह राहत सरकार की ओर से आगामी दिनों में निकाली जाने वाली सभी भर्तियों पर लागू होगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग