
ashok gehlot : सीएम गहलोत ने कहा पीएम मोदी मुझे इस बात का दुख है, उधर लोग बोले बात तो सही है !
फ्री स्मार्टफोन के बाद अब सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर शुरू करने जा रहे हैं। सीएम गहलोत इसका शुभारंभ बिरला ऑडिटोरियम में करेंगे। इस योजना के तहत 1.4 करोड़ परिवारों को राशन की दुकानों से फ्री अनाज के साथ फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक सीलबंद फूड पैकेट में दाल- 1 किग्रा, चीनी- 1 किग्रा, नमक-1 किग्रा, मिर्च पाउडर- 100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच होगा। इस पैकेट का वितरण राशन दुकानों के माध्यम से किया जाएगा। महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने वाले खाद्य सुरक्षा परिवारों को निःशुल्क बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मिलेगा।
एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट की कीमत 359 रुपए तय
बताया जा रहा है कि एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट की कीमत जयपुर में 359 रुपए तय हुई है। जयपुर में किए गए टेण्डर इसका निर्धारण हुआ है। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी संबंधित विभागों के अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। डीएम ने बताया कि गरीब-वंचित आम जनता के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत बोले, कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब होगी जारी, पर रंधावा के बयान से मायूस हो गए कांग्रेसी
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की दीवानी जनता
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आमजन में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस योजना में जयपुर जिले में 543 और जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 1470 पात्र लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए गए।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में फ्री में मिलेंगी स्कूटी, मौका न चूकें, तुरंत आवेदन करें
Updated on:
14 Aug 2023 07:39 am
Published on:
13 Aug 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
