7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अशोक गहलोत का सीकर दौरा रद, गृह मंत्रालय ने नहीं दी अनुमति, जल्द जाएंगे सांगलिया पीठ

CM Ashok Gehlot Sikar Visit Cancelled : सीएम अशोक गहलोत का सीकर दौरा रद हो गया है। गृह मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी। वजह जानेंगे तो कहेंगे सही है।

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_1.jpg

Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot visit Sangliya Peeth Soon : सीएम अशोक गहलोत सांगलिया पीठ, सीकर नहीं जा सकेंगे। बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं हो सकेंगे। सीएम अशोक गहलोत का सीकर दौरा रद हो गया है। बताया जा रहा है कि जी 20 समिट होने की वजह से एयर स्पेस नहीं मिल सका। जिस कारण सीएम गहलोत के हेलिकाप्टर को उड़ान भरने की गृह मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी। इस बात की पुष्टि खुद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट से की।

उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था। परन्तु जी-20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी। जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं। सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर ओम दा‌स महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी। मैं जल्दी ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा।

सांगलिया धूणी में राजनेताओं का जुटान

सीकर के सांगलिया धूणी में खिंवादास जी महाराज की 22 पुण्यतिथि का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन इस कार्यक्रम में राजनेताओं का जुटान लगेगा। सीएम अशोक गहलोत के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी यहां पहुंचेंगे। एक दिन पहले यहां केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे थे। राजनीतिक दिग्गजों के अलावा दो दिवसीय खिंवादास जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम के आखिरी दिन जहां आज यहां लाखों श्रद्धालुओं के भी पहुंचने की संभावना है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर दोनों प्रमुख दल वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे। पर सीएम अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में नहीं जा सके।

यह भी पढ़ें - Good News : रबी सीजन में बंटेगा 592 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन, किसानों को होगा फायदा

सीएम गहलोत का आज का कार्यक्रम

सीएम अशोक गहलोत भी इन दिनों चुनावी मोड में हैं। मुख्यमंत्री गहलोत आज सीकर और टोंक ज़िलों के दौरे पर जा रहे थे। उनको जयपुर से दोपहर करीब 12 बजे रवाना होना था और इन दोनों ज़िलों को कवर कर दोपहर साढ़े 3 बजे तक वापस जयपुर लौट आने का कार्यक्रम था। जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत दोपहर 12 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से जयपुर से सीकर के लिए निकलेंगे। वे यहां सांगलिया धूणी पहुंचकर बाबा खींवादास जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - गहलोत सरकार के खिलाफ मंत्री ने खोला मोर्चा, बूंदी बिजली विभाग से नाराज राज्यमंत्री अशोक चांदना धरने पर बैठे