
CM Bhajan Lal Sharma
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम से सीएम का दौरा शुरू होगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से 10:50 बजे तक सहकार मार्ग स्थित 22 गोदाम सर्किल पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे मुहाना मंडी स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट में आयोजित फुले जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री समाज सुधारक फुले जी के योगदान को याद करेंगे और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड पर श्री चिंताहरण कालेहनुमानजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे एकादश कुंडात्मक सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ में भाग लेंगे। यह यज्ञ समारोह धार्मिक आस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहेगी।
Updated on:
11 Apr 2025 10:15 am
Published on:
11 Apr 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
