
नए जिलों एवं संभाग की घोषणा प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर- गौरव बजाड़
आरएएस एसोसिएशन(RAS Association) ने प्रदेश में 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) का आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की घोषणा नहीं हुई। यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग स्थापित करने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। यह कदम प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बजाड़ ने कहा कि नए जिलों और संभाग के गठन से प्रशासनिक ढांचा मजबूत होने के साथ ही विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी। साथ ही, इन जिलों एवं संभाग में नए पदों का सृजन होगा। इससे न केवल रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि प्रदेश का सामाजिकए आर्थिक एवं आधारभूत विकास भी और तीव्र गति से संभव होगा। आमजन तक प्रशासन की सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी और जन कल्याण के कार्यों को धरातल पर साकार करना अधिक सरल होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस अभूतपूर्व घोषणा से अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि आरएएस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी इस घोषणा के साथ ही ओपीएस लागू करने, पदोन्नति के अधिक अवसर उपलब्ध करवाने, कैडर सुदृढ़ीकरण सहित कार्मिक कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के प्रति राज्य सरकार के आभारी हैं।
Published on:
18 Mar 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
