28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cm Ashok Gehlot नहीं रख पाए सरकार का रिपोर्ट कार्ड, मगर रघु शर्मा ने बता दी सच्चाई-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हार्दिक पटेल द्वारा रघु शर्मा पर लगाए गए आरोपों के जरिए सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत में इतनी हिम्मत नहीं कि वह जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड रखें, लेकिन रघु शर्मा ने सच्चाई बयां कर दी है कि गहलोत और पायलट ने सब कुछ खराब कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 01, 2022

Cm Ashok Gehlot नहीं रख पाए सरकार का रिपोर्ट कार्ड, मगर रघु शर्मा ने बता दी सच्चाई-राठौड़

Cm Ashok Gehlot नहीं रख पाए सरकार का रिपोर्ट कार्ड, मगर रघु शर्मा ने बता दी सच्चाई-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हार्दिक पटेल द्वारा रघु शर्मा पर लगाए गए आरोपों के जरिए सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत में इतनी हिम्मत नहीं कि वह जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड रखें, लेकिन रघु शर्मा ने सच्चाई बयां कर दी है कि गहलोत और पायलट ने सब कुछ खराब कर दिया है। राजस्थान में कांग्रेस की 10 -15 सीट भी नहीं आने वाली।

राठौड़ ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं, जबकि दो बार वह खुद 'एलीफेंट ट्रेडिंग' कर चुके हैं। उनके खुद के मंत्री और विधायक सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सरकार के खिलाफ उन्हीं के लोगों का व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अडानी समूह को इंडोनेशिया से कोयला आयात करने के लिए सिंगल टेंडर दिया गया है। यह आरटीपीपी एक्ट का उल्लंघन है। सरकार स्पष्ट करें कि नियमों की धज्जियां क्यों उड़ाई गई। राठौड़ ने कहा कि केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है तो फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैट क्यों नहीं घटा रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद आज भी राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट है।

जीत पर आश्वस्त तो बाड़ाबंदी क्यों ?

राठौड़ ने कहा कि राज्यसभा की तीनों सीटो पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीत का दावा कर रहे हैं। इसके बाद भी भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाकर एक बार फिर विधायक पांच सितारा होटल में कैद होने जा रहे हैं।