
ashok gehlot
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 फरवरी को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे सरकारी विमान से दोपहर 3 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। विशेष विमान से करीब 1 घंटे में नई दिल्ली पहुंचेंगे और नई दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे बीकानेर हाउस जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर हाउस में बनाए गए स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि यह स्कल्पचर पार्क अपने आप में काफी खास बताया जा रहा है। अपने दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान संभव है कि उनकी मुलाकात कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी हो सकती है। पिछले दिनों स्वास्थ्य खराब होने के कारण गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में जम्मू कश्मीर नहीं जा सके थे। ऐसे में वे राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने पर बधाई भी देंगे। साथ ही राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी मुलाकात हो सकती है। इस दौरान राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर रंधावा से विचार विमर्श किया जा सकता है।
Published on:
04 Feb 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
