
जयपुर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से आज विश्व युवा कौशल दिवस वर्चुअली मनाया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे वीसी के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे। गहलोत राज्यभर से चयनित किए गए स्किल आइकन, स्किल एम्बेसेडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को ऑनलाइन माध्यम से सम्मानित करेंगे।
आरएसएलडीसी के शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की महत्ता बताई जाएगी एवं कौशल अर्जित कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सफलता पूर्वक रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विश्व युवा कौशल दिवस कोरोना काल में सभी आवश्यक सेवाओं में कार्य करने वाले सेवाकर्मियों को समर्पित किया गया है।
वेबिनार भी होगी आयोजित—
डॉ. पवन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी जिला मुख्यालयों पर युवाओं को एक साथ संबोधित करेंगे। जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर चयनित स्किल आइकन्स को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात निगम की ओर से एक वेबिनार भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना करेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री टीकाराम जूली एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी भी रहेंगे। गौरतलब है कि विश्व में एक बेहतर सामाजिक-आर्थिक स्थिति स्थापित करने तथा युवाओं को बेरोजगारी एवं अल्परोजगार की समस्या से निजात दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाने हेतु चिन्हित किया है।
Published on:
15 Jul 2021 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
