जयपुर

राजस्थान में शीतलहर का दौर थमा, 14 जनवरी तक सर्दी से राहत

—तीन से चार डिग्री बढ़ा दिन-रात का पारा

less than 1 minute read
Jan 10, 2023
Weather: राजस्थान में कल से बढ़ेगा ठंड का सितम, अचानक गिरेगा पारा

जयपुर. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद राजस्थान में विभिन्न जगहों पर अब भी सर्दी का सितम जारी है। श्रीगंगानगर, भरतपुर सहित अन्य जगहों पर घने कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। जयपुर और बीकानेर के अलावा कई जिलों में तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। साथ ही कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
हालांकि, मौसम विभाग ने मुताबिक मकर संक्रांति १४ जनवरी तक प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद फिर से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट पारे में होगी। वहीं इस बीच बीते पांच साल में ऐसा मौका होगा जब जनवरी के पहले सप्ताह में मावठ नहीं हुई। आगामी सात दिनों में मावठ के आसार नहीं हैं।

राजधानी में दिन में राहत
राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। मकर संक्रांति तक इसी तरह के मौसम बने रहने के आसार हैं। 15 जनवरी से एक बार फिर विंड पेटर्न बदलेगा और उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और राजस्थान समेत पूरे मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।

प्रमुख जगहों का पारा
फतेहपुर का पारा 2.4, पिलानी का 2.5, चूरू का 1.5, बीकानेर का 4.6, अलवर का 6, जोबनेर का 6.5, सीकर का 6, श्रीगंगानगर का 5.6, उदयपुर का 9.4, जैसलमेर का 7.5, जयपुर का 10.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। वहीं कल से दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इससे हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में बारिश का अलर्ट है।

Published on:
10 Jan 2023 10:24 am
Also Read
View All

अगली खबर