चार साल में जयपुर जनवरी के पहले दिन ही सबसे ठंडा, पारा 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुर. नववर्ष 2023 का आगाज आज कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ है। प्रदेश में शनिवार रात से फिर से शीतलहर का दौर जारी रहने के साथ ही तापमान में गिरावट का दौर जारी है। जयपुर में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। इधर प्रदेश के 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने तेज सर्दी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कल से घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर का प्रकोप तेज रहेगा। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्री गंगानगर जिलों के लिए चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही ठंडी हवाएं चलती रही और कोहरा छाया रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे आवागमन बाधित हुआ।
आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहा। आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर चलने की भी संभावना है। इसी के साथ आने वाले 48 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा और कोल्ड डे भी दर्ज होने की संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात शनिवार को पारा माउंटआबू का शून्य, फतेहपुर का एक, जयपुर का 6.7, चूरू का 1.6, सीेेकर का 3.5, उदयपुर का 6, श्रीगंगानगर का 6.7, अलवर का 4.8, भीलवाड़ा का 4,जोधपुर का 6.8, पिलानी का 4.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जनवरी से पहले सप्ताह से कोल्ड वेव और कोल्ड डे का दौर शुरू हो जाएगा, जिसके चलते पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।