उत्तर भारत व कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी, कोहरे और शीतलहर के कहर का असर थार में भी देखने को मिल रहा है। पर्वतीय इलाकों में कई जगहों पर तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की वजह से जोधपुर में रविवार को पारा लुढ़क कर 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
सर्द हुए मौसम के मिजाज से राहत पाने के लिए लोगों ने धूप का सहारा लिया। आसमान साफ होने की वजह से खिली-खिली धूप ने लोगों को अपनी गर्माहट से सुकून दिया। छुट्टी का दिन होने से लोगों ने परिवार के साथ छत और बगीचों में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।
जलेबी की दुकानों पर दोपहर बाद शहरवासियों ने गरम-गरम जलेबियों का लुत्फ उठाया। जोधपुर के प्रसिद्ध मिर्ची बड़े और मावे की कचौरी का स्वाद ले कर जोधपुराइट्स ने छुट्टी और मौसम के सर्द होते मिजाज का भरपूर आनंद लिया।