1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: जयपुर में चोरी की बिजली से चल रहा था कॉलेज, विभाग ने मारा छापा, 19.48 लाख का लगाया जुर्माना

जांच में सामने आया कि कॉलेज में लगे थ्री-फेज मीटर की आउटगोइंग लोड लाइन की जगह पास के एलटी पोल से थ्री कोर एबी केबल जोड़कर सीधे बिजली ली जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
stolen electricity in Jaipur

कॉलेज परिसर में जुर्माना लगाते विजिलेंस विंग के अधिकारी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान की राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों में बिजली चोरी के मामलों में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने एक कॉलेज परिसर में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी और सख्त कार्रवाई की। विजिलेंस विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र शर्मा और अधीक्षण अभियंता बीएल शर्मा के निर्देशन में अधिशासी अभियंता चेतन स्वरूप भंसाली व उनकी टीम ने जेएनएम कॉलेज परिसर में सतर्कता जांच की।

बिजली कनेक्शन काटा

जांच में सामने आया कि कॉलेज में लगे थ्री-फेज मीटर की आउटगोइंग लोड लाइन की जगह पास के एलटी पोल से थ्री कोर एबी केबल जोड़कर सीधे बिजली ली जा रही थी। टीम ने मौके से अवैध केबल जब्त की और कॉलेज का बिजली कनेक्शन काट दिया। डिस्कॉम ने कॉलेज प्रबंधन पर 19 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम ने हाल ही में विशेष जांच अभियान चलाया था। गोपनीय सूचना पर भवानी मंडी, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अलवर, भिवाड़ी में 300 जगह छापे मारे गए थे। इसमें से 288 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इन पर करीब 83 लाख का जुर्माना लगाया गया था। टीमों ने पहले तो इन शहरों में कई होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, पेट्रोल पंप और स्थानीय एरिया में विद्युत चोरी करने वाले संभावितों को चिन्हित किया। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें-बड़े फर्मों में हो रही थी बिजली चोरी, विभाग ने 11 लोगों के खिलाफ 15 लाख का लगाया जुर्माना