28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gas Cylinder Price : कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, दामों में 83.5 रुपए की ​कटौती…रेस्टोरेंट में खाना हुआ सस्ता

सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो में गुरुवार को फिर से बदलाव किया। यह बदलाव केवल कॉमशर्यिल सिलेंडर में किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, दामों में 83.5 रुपए की ​कटौती...रेस्टोरेंट में खाना हुआ सस्ता

जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, दामों में 83.5 रुपए की ​कटौती...रेस्टोरेंट में खाना हुआ सस्ता

LPG Gas Cylinder Price : सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो में गुरुवार को फिर से बदलाव किया। यह बदलाव केवल कॉमशर्यिल सिलेंडर में किए गए हैं। एक मई को भी कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 171.50 रुपए सस्ता किया था। इस बार कॉमर्शियल सिलेंडर जयपुर में 83.5 रुपए सस्ता हो गया है। यानी कि अब कॉमशर्यिल सिलेंडर का दाम 1796 रुपए हो गए है। 1 मई को घरेलू सिलेंडर की कीमत 1106.50 रुपए थी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी घरेलू सिलेंडर इसी दाम पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : बरसात से मुख्य सड़क लबालब, अनहोनी का लग रहा है डर

राज्य सरकार देगी इस महीने से सब्सिडी

राजस्थान में गहलोत सरकार बीपीएल और उज्जवला योजना के कनेक्शनधारियों को 500 रुपए में घरेलू सिलेण्डर देने का एलान किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है और सरकार इन लाभार्थियों के सीधे खाते में सब्सिडी भेजेगी।

यह भी पढ़ें : कम पैदावार के बीच निर्यात मांग बढ़ने से मूंगफली महंगी...एक माह में कीमतों में 2.5 फीसदी का इजाफा

रसोई गैस पर 5 और कमर्शियल पर 18 फीसदी जीएसटी

रसोई गैस पर 5 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 2.5 फीसदी केन्द्र के खाते में और 2.5 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 19.20 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है। कमर्शियल गैस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 9 फीसदी केन्द्र के खाते में और 9 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 124.70 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 26 जिलों में आज भी येलो और 3 में ऑरेंज अलर्ट...जमकर बरसेंगे बादल

1.75 करोड़ से ज्यादा है उपभोक्ता

राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रेल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।