
,,,,
ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर में नित्या फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचें तथा दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा जैन व राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने बताया कि लगातार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।
जैन ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके। इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क दवाओं का वितरण, आंखों की जांच, नजर के चश्मे का वितरण तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की गई। शिविर में वृद्ध जनों तथा युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।
शिविर में यह रहे उपस्थित
शिविर में वर्षा जैन, डॉ. ओपी टांक, कठपुतली नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, गजानंद खींची, वार्ड 147 के पार्षद भरत मेघवाल एवं राष्ट्रीय करणी सेना के युवा नेता ठाकुर उदय सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Published on:
30 Mar 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
