10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Compensation Approval: डूब क्षेत्र के 223 परिवारों को मिलेगा 6.89 करोड़ का मुआवजा

Rajasthan News: अब शीघ्र ही मुआवजा राशि संबंधित परिवारों को वितरित की जाएगी। इससे जहां वर्षों से राहत की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों को संबल मिलेगा, वहीं परियोजना के निर्माण कार्यों को भी नई गति मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 27, 2025

हथियादेह सिंचाई परियोजना। फोटो पत्रिका।

हथियादेह सिंचाई परियोजना। फोटो पत्रिका।

Hathiyadeh Irrigation Project: जयपुर। बारां जिले की हथियादेह मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले ग्राम करवरीकलां, करवरीखुर्द और मजरा हथियादेह के 223 प्रभावित परिवारों को अब 6.89 करोड़ रुपये की विशेष अनुग्रह राशि के रूप में मुआवजा मिलेगा। यह निर्णय जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के मानवीय और संवेदनशील हस्तक्षेप के बाद संभव हो सका है।

पूर्व में इन मकानों को चारागाह, सिवायचक और वन भूमि में स्थित होने के कारण मुआवजा सूची में शामिल नहीं किया गया था। ग्रामीणों की समस्या सुनकर मंत्री रावत ने विभागीय प्रस्ताव को राज्य सरकार तक पहुंचाया, जिस पर वित्त विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वीकृति जारी कर दी है।


यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध: लबालब के लिए अब बस “तीन कदम” दूर, तेज रफ्तार से आ रहा त्रिवेणी नदी का पानी

अब शीघ्र ही मुआवजा राशि संबंधित परिवारों को वितरित की जाएगी। इससे जहां वर्षों से राहत की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों को संबल मिलेगा, वहीं परियोजना के निर्माण कार्यों को भी नई गति मिलेगी।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, “राज्य सरकार जल संरचनाओं के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को भी त्वरित न्याय दिलाने को प्राथमिकता दे रही है। मानवीय दृष्टिकोण से लिया गया यह निर्णय ग्रामीणों को नई आशा देगा।”

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: नियमित जल आपूर्ति के बावजूद बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी