
gehlot
जयपुर। दिल्ली में हुई जन आक्रोश रैली के साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस का चुनावी बिगुल बजा दिया है। गुटबाजी की शिकार मानी जाती रही राजस्थान कांग्रेस के दोनों गुट जन आक्रोश रैली में आपसी एकजुटता दिखाते नजर आए। Sachin Pilot और Ashok Gehlot खेमे ने प्रदेश की जनता को संदेश दिया किया कि हम हम साथ-साथ हैं। कर्नाटक चुनावों के बाद राहुल गांधी और उनकी टीम का पूरा फोकस राजस्थान पर होगा। Rajasthan Vidhan Sabha Election में प्रचार के लिए कांग्रेस ने आक्रामक रणनीति तैयार की है।
चुनाव प्रचार के लिए ब्ल्यू प्रिंट तैयार
राजस्थान के चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी की टीम ने ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस ने सभी जरूरी सूचनाएं और डाटा Rahul Gandhi को भिजवा दिया है। राहुल गांधी ने अपने स्तर पर भी पूरा फीडबैक लेकर रिपोर्ट ली है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी मंदिर दर्शन के साथ राजस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। चुनावी रैलियों और रोड शो के जरिए पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए माहौल बनाया जाएगा।
राहुल गांधी करेंगे पूरे कैंपेन को कंट्रोल
कांग्रेस की रणनीति कर्नाटक चुनावों के बाद राजस्थान के चुनावों के प्रचार पर फोकस करने की रहेगी। जिन राज्यों में कांग्रेस को जीत की उम्मीद है वहां राहुल गांधी अपनी पूरी टीम के साथ पूरे कैंपेन को कंट्रोल करेंगे। मई के आखिरी सप्ताह से राजस्थान में कांग्रेस चुनावी मोड में आ जाएगी। राजस्थान कांग्रेस का इलेक्शन वार रूम भी मई आखिर में शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रचार को धार देने और मुद्दे तय करने के लिए भी एक्सपर्ट की टीम भी राजस्थान में काम शुरू करेगी।
कांग्रेस करेगी नए प्रयोग
राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार में इस बार कांग्रेस कई नए प्रयोग करने जा रही है। सॉफ्ट हिंदुत्व की लाइन पर पहली बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार में सामने आएगी। दिल्ली में हुई कांग्रेस रैली के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत एकांत में काफी देर तक गुफ्तगू करते नजर आए। राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और मोहनप्रकाश ने राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के साथ फोटो खिंचवाया।
Published on:
30 Apr 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
