
Rajasthan Congress Candidate List : जयपुर। कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी ने अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और कोटा सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को एक सूची जारी कर दो प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जिसमें जयपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदला था। कांग्रेस ने सुनील शर्मा के बजाय पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया। वहीं दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है। प्रदेश में कांग्रेस दो सीटें सीकर व नागौर गठबंधन सहयोगियों को छोड़ने सहित 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
इन चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस की सूची में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुरदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि हाल ही में प्रहलाद गुंजल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा पर फंसा पेंच
डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि यह सीट कांग्रेस गठबंधन के लिए छोड़ सकती है। बता दें कि यहां पर भारतीय आदिवासी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन पार्टी का एक धड़ा इसका विरोध कर रहा है। वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है।
नागौर से हनुमान बेनीवाल 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार होंगे। पिछलें दिनों कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर सूची जारी की, जिसमें नागौर सीट इंडिया गठबंधन के तहत आरएलपी को दी थी। अब नागौर से हनुमान बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही नागौर सीट पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। अब हनुमान बेनीवाल का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से होगा।
Updated on:
26 Mar 2024 09:48 am
Published on:
25 Mar 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
