
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के बैंक खाते फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र सरकार के खिलाफ के खिलाफ बोल करते हुए आयकर कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर में भी स्टेच्यू सर्किल स्थित आयकर कार्यालय की ओर बढ़ रहे जयपुर शहर और जयपुर देहात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया।
इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर भी चढ़ गए। पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता वहीं धरने पर बैठ गए और गिरफ्तारियां दी। जिस पर पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके विद्याधर नगर थाने ले गई और वहां ले जाकर छोड़ दिया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने पुलिस कार्रवाई को सरकार का तानाशाही कदम बताया। हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल नहीं हुए, जबकि वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, रोहित बोहरा, शिखा बराला, प्रशांत शर्मा और पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस वॉर रूम से रवाना हुई थी रैली
दरअसल आयकर कार्यालय प्रदर्शन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल रोड स्थित पार्टी वॉर रूम पर एकत्रित हुए और रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए आयकर कार्यालय की ओर बढ़ने लगे जिस पर पुलिस ने करीब 500 मीटर पहले ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया।
इधर प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री खाचरियावास ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार फेल हो गई है। इनके पास लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं हैं, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को तोड़ा जा रहा है। बैंक खातों को सीज किया जा रहा है, असली बीजेपी धीरे-धीरे खत्म होते जा रही है।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Om Mandir: ॐ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में क्या कहा CM Bhajanlal Sharma ने? | Pali
Published on:
19 Feb 2024 08:37 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
