scriptवसुंधरा राजे के गढ़ से सरकार के खिलाफ हल्ला बाेलेंगे सचिन पायलट | Congress Mera Booth Mera Gaurav program | Patrika News
जयपुर

वसुंधरा राजे के गढ़ से सरकार के खिलाफ हल्ला बाेलेंगे सचिन पायलट

मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम अभियान की शुरूआत पायलट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चुनाव क्षेत्र झालावाड़ से करेंगे।

जयपुरMay 24, 2018 / 02:33 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कई जिलों में मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। लेकिन प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट इस अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चुनाव क्षेत्र झालावाड़ से करेंगे।

इसके साथ ही राज्य में पायलट के इन कार्यक्रमों में दौरे तेज हो जाएंगे। राज्य में संभागों के बाद विधानसभा क्षेत्रों में मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। तीन संभागों के बाद अब भरतपुर संभाग का कार्यक्रम 30 मई को करौली में होगा। लेकिन इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम जारी रहेंगे।
झालावाड़ के बाद पायलट अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक राज्य में चल रहे इन अभियानों की रोजाना समीक्षा की जा रही है। प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी भी दौरे पर हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अगले माह जून में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम पूरे करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनावी यात्रा शुरू करेगी। जो तीन माह तक चलेगी।
कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर मजबूती दें- बेनीवाल
लूणकरनसर तहसील के ग्राम राणीसर, ढाणी छिपलाई व साबनियां में कांग्रेस के मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल के विफल कार्यकाल से आमजन परेशान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान

उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति बताते हुए बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। प्रधान गोविन्दराम गोदारा, उप प्रधान अजय गौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा, राजाराम झोरड़, श्योदानाराम नायक, सरपंच एशोसियेशन अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सारण, केवीएसएस चैयरमेन लाधूराम थालोड़, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल आचार्य, एससी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सांवतराम मेघवाल समेत कई कार्यकर्ताओं ने विचार रखे।
पाकिस्तान से मिली जयपुर के इस विधायक काे धमकी ….. भागते फिर रहे अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो