पाकिस्तान से मिली जयपुर के इस विधायक काे धमकी ..... भागते फिर रहे अफसर
पाकिस्तान से मिली जयपुर के इस विधायक काे धमकी ..... भागते फिर रहे अफसर

पाकिस्तान के पेशावर से आया बीजेपी के विधायक-सांसदों को वाट्सअप कॉल-मैसेज
जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अशोक परनामी को वॉट्सएप पर जान से मारने की धमकी भरे कॉल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर का आ रहा है। पुलिस अब इस आईपी एड्रेस के आधार पर आगामी कार्रवाई में जुटी है।
जांच में यह भी सामने आया है कि यूपी में पच्चीस विधायकों को मिली धमकी व रंगदारी का कॉल भी इसी आईपी एड्रेस से आया था। जयपुर एटीएस अब इस मामले में यूपी एटीएस के साथ मिलकर काम कर रही है।
एटीएस जयपुर एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि परनामी को वाट्सअप कॉल व मैसेज विदेश से आया है। उसका आईपी एड्रेस की जानकारी जुटा कर जांच की जा रही है। यूपी में विधायकों को आए कॉल व मैसेज भी इसी आईपी एड्रेस का बताया गया है। यूपी एटीएस के साथ सहयोग से मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। साइबर अपराध के मामले में एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। परनामी को मामले की जांच जारी रहने तक सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नित नई जानकारियां सामने आ रही है। वाट्सअप नम्बरों को लेकर भी लगातार जांच की जा रही है। फिलहाल यह नम्बर बंद आ रहा है। यह मोबाइल नम्बर किसके नाम से जारी है इसकी साइबर एक्सपर्ट की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि परनामी के मोबाइल पर वॉट्स एप पर पहले मैसेज आया फिर वॉयस कॉल आया , जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को अली बुंदेल बताया और दस लाख रुपए का इंतजाम करने को कहा। नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। परनामी को ऐसी धमकियां पिछले तीन दिन से मिल रहीथी। वॉयस कॉल मंगलवार को पहली बार आया। देश में भी भाजपा के नेताओं को ऐसी धमकियां मिल रही हैं। उत्तरप्रदेश में 25 विधायकों से वाट्सएप के जरिये 10-10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर परिजनों की हत्या की धमकी दी गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज