
Congress
जयपुर। Rajasthan Assembly Election : कांग्रेस में भले ही अभी टिकट वितरण नहीं हुआ, लेकिन इससे पहले ही मौजूदा विधायकों की दावेदारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कई मौजूदा विधायकों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस वॉर रूम के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जबकि वॉर रूम के अंदर प्रदेश चुनाव समित की बैठक चल रही थी। कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक अमीन कागजी, दानिश अबरार, अनिल शर्मा, मंत्री जाहिदा और फुलेरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विद्याधर चौधरी की टिकट की दावेदारी के विरोध में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हालांकि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदर्शन कर लोगों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी।
अमीन, अनिल और जाहिदा को बता रहे बाहरी
जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी के विरोध में सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता वॉर रूम के बाहर पहुंचे थे और हाथों में तख्तियां अमीन कागजी को बाहरी बताते हुए लिखी लहराई। इनका कहना था कि अमीन बाहरी हैं, एेसे में स्थानीय को टिकट मिले। सरदार शहर से आए कार्यकर्ताओं ने विधायक अनिल शर्मा के विरोध में प्रदर्शन किया। सवाई माधोपुर से भी कार्यकर्ताओं ने वॉर रूम के बाहर नारेबाजी कर विधायक दानिश अबरार की दावेदारी पर विरोध जताया। कामां से कार्यकर्ताओं ने भी जाहिदा को बाहरी बताते हुए स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग रखी। जाहिदा का पिछले कुछ दिनों से विरोध चल रहा है। इसी तरह फुलेरा से आए कार्यकर्ता ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर विरोध किया, इन पर लिखा था कि विद्याधर चौधरी बाहरी हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया जाए। नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना था कि टिकट में स्थानीय को प्राथमिकता मिले। इससे पहले गुरुवार को भी बांदीकुई से कांग्रेस विधायक जी आर खटाना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पीसीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस तुझसे बैर नहीं, विधायक तेरी खैर नहीं
कांग्रेस वॉर रूम के बाहर विरोध प्रदशर्न करने पहुंचने लोगों ने नारे लगाए और कहा कि कांग्रेस तुझसे बैर नहीं, विधायक तेरी खैर नहीं। इस नारे के साथ कार्यकर्ता अपने विधायकों को निशाने पर ले रहे हैं।
Published on:
14 Oct 2023 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
