जन नायक जनता पार्टी(जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता
जयपुर। सीकर के दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीटा सिंह ने सोमवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थाम लिया है। जयपुर के सिविल लाइंस में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रीटा सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। जेजेपी ज्वाइन करने के साथ ही रीटा सिंह के दांतारामगढ़ से ही चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।
कांग्रेस के टिकट पर रह चुकी हैं जिला प्रमुख
दरअसल विधायक वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीटा सिंह कांग्रेस की टिकट पर सीकर से जिला प्रमुख रह चुकी हैं। रीटा सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह पुत्रवधू भी हैं। इधर जेजेपी ज्वाइन करने के साथ ही रीटा सिंह को पार्टी की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। रीटा सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ से कांग्रेस का टिकट मांगा था, हालांकि पार्टी ने उनके पति वीरेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था।
भाजपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी जेजेपी
वहीं प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी भाजपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में भी जेजेपी गठबंधन सरकार में है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का कहना कहना है कि सीकर, झुंझुंनू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की कई सीटों पर जेजेपी चुनाव जीतेगी और इन सीटों पर गठबंधन के लिए बीजेपी हाई कमान से बातचीत चल रही है। गौरतलब है कि पूर्व में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने राजस्थान में अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करते हुए प्रदेशाध्यक्ष, और अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों की घोषणा की थी।
वीडियो देखेंः- संकेत... गहलोत ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा!