26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुमंतू परिवारों की बस्ती हटाने का मामला, पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने पीड़ित परिवारों को दिया पुर्नवास का आश्वासन, 23 मई को विद्याधर नगर में नगर निगम ने हटाई थी घुमंतू परिवारों की बस्ती

less than 1 minute read
Google source verification
rajesh lilothia

rajesh lilothia

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से 23 मई को विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल के पास रहे रहे 200 घुमंतू परिवारों अर्धघुमंतू परिवारोंपरिवारों की बस्ती को हटाने के मामले में पीड़ित परिवारों की ओर से लगातार चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया मंगलवार शाम जयपुर पहुंचे और धरना दे रहे घुमंतू परिवारोंअर्धघुमंतू परिवारों परिवारों से मुलाकात की।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्रवाई को गलत बताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ हैं। वह इस मामले से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अवगत करवाएंगे।

हटाए गए लोगों का होगा पुनर्वास
कांग्रेस के राष्ट्री सचिव राजेश लिलोठिया ने विरोध धरना दे रहे हैं पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अवगत करवाएंगे साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करके हटाए गए लोगों का पुनर्वास करवाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ,घुमंतू परिवारों अर्ध घुमंतू परिवारों बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केशावत, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर, युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष संजीता सिहाग, कांग्रेस नेता खान सादिक चौहान मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विद्याधर नगर क्षेत्र में परशुराम सर्किल के पास जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से हटाए गए घुमंतू परिवारों अर्ध घुमंतू परिवारों की बस्ती के मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस मामले में जहां पीड़ित परिवार लगातार धरना दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले को लेकर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे।