राजस्थान में कांग्रेस संगठन के जिलों की संख्या बढ़ाने और पुनर्गठन के प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी है।
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस संगठन के जिलों की संख्या बढ़ाने और पुनर्गठन के प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह प्रस्ताव कुछ दिनों पहले ही भेजा था। पहले संगठन के 40 जिले थे उनकी संख्या 50 हो गई है। इससे अब और ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन में पद मिल सकेंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों का विस्तार एवं पुनर्गठन कर 50 जिला कांग्रेस कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। उसका एआईसीसी ने अनुमोदन कर दिया है।
नई जिला कांग्रेस कमेटी में कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, बालोतरा और सलूम्बर शामिल हैं। ये 8 नई जिला कांग्रेस कमेटी नए प्रशासनिक जिलों के आधार पर गठित की गई हैं। इनके अलावा सीकर से नीमकाथाना को अलग कर संगठन के हिसाब से नया जिला बनाया है। भीलवाड़ा जिले से भी भीलवाड़ा शहर अलग जिला बनाया गया है।
जोधपुर शहर उत्तर और जोधपुर शहर दक्षिण का विलय करके जोधपुर शहर जिला बना दिया। वहीं जयपुर ग्रामीण को विभाजित किया गया है। अब जयपुर ग्रामीण ईस्ट और जयपुर ग्रामीण वेस्ट कांग्रेस के जिले होंगे।