6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की लोकसभा चुनावी रणनीति, दो दिन होगी कोर कमेटी की बैठकें, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

Lok Sabha election : राहुल गांधी की रविवार को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा रवाना होने के साथ ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 14, 2024

congress.png

Lok Sabha election : राहुल गांधी की रविवार को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा रवाना होने के साथ ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे। चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी। इस पर 17-18 जनवरी को जयपुर में मंथन होगा। इन दो दिनों में प्रदेश इलेक्शन कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी और पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी। इन बैठकों में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा होगी।

प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इसी दौरान राजस्थानी स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। वे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेंगी। इसमें सीटवार चुनावी रणनीति के साथ उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन होगा।

ये भी पढ़ें : अचानक फिर चर्चा में वसुंधरा राजे, जानें क्या है लेटेस्ट वजह?

इसके अलावा प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक के लिए सभी नेताओं को फोन पर सूचना दे दी गई है और निर्देश दिए हैं कि सभी दो दिन जयपुर में रहेंगे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी जयपुर में आकर प्रदेश इलेक्शन कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से मिलकर अपनी दावेदारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें : भगवान के श्रीचरणों में चांदी का कूकर ही क्यों अर्पित किया MLA चंद्रभान ने? जानें बड़ी वजह