6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश प्रभारी रंधावा की राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत : जिताऊ चेहरा हमारी प्राथमिकता ऐज फैक्टर मायने नहीं रखता

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि टिकट वितरण सर्वे रिपोर्ट के आधार पर होगा, जो चुनाव जीतने की स्थिति में होगा उसे टिकट देंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 23, 2023

रंधावा हेट स्पीच मामला : कोर्ट ने चार बिन्दू तय किए, अब 26 को होगी बहस

रंधावा हेट स्पीच मामला : कोर्ट ने चार बिन्दू तय किए, अब 26 को होगी बहस

जयपुर/पत्रिका। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि टिकट वितरण सर्वे रिपोर्ट के आधार पर होगा, जो चुनाव जीतने की स्थिति में होगा उसे टिकट देंगे। रंधावा ने विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन के भी संकेत दिए। रंधावा ने पार्टी अनुशासन सहित कई मुद्दों को लेकर राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की, पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश |

Q. टिकट वितरण के मापदंड क्या रहेंगे?
उ.पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा है कि सर्वे के आधार पर ही टिकट तय होंगे, लेकिन जिताऊ चेहरा हमारी प्राथमिकता होगी। ऐज फैक्टर हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता है। यदि उम्र दराज नेता चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उन्हें नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं। सर्वे में जो जीत रहे होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: राजस्थान के इस जिले से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोचों की बदली संरचना

Q. समान विचारधारा वाले दलों गठबंधन की चर्चाएं हैं, क्या ये सही है?
उ.बिल्कुल विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करेंगे। हालांकि फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है कि किन-किन दलों से गठबंधन करना है, कितनी सीटें उनके लिए छोड़नी है। हाईकमान का जो आदेश होगा उसे लागू करेंगे।

Q. चुनाव सिर पर है फिर भी बयानबाजी नहीं थम रही?
उ.यदि किसी ने अपनी बात कही है तो पार्टी फोरम पर कही है। वो अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता है। यदि कोई बाहर कुछ बोलता हो तो उस पर हम एक्शन लेते हैं। राजेंद्र गुढ़ा पर कार्रवाई भी इसी का संकेत है। जो कांग्रेस की रीति-नीति की बात करेगा वही पार्टी में रहेगा।

यह भी पढ़ें : UD Tax: सरकारी व निजी उपक्रमों में नगर निगम दक्षिण मांग रहा 30 करोड़

Q. मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं हैं, क्या सही है?
उ.इसमें कोई दम नहीं है। चुनाव में तीन माह का समय बचा है।सब लोगों को अब चुनाव में जाना है। ऐसे में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना नहीं है।