16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला प्रमुख-प्रधान के लिए मजबूत और कमजोर उम्मीदवारों का फीडबैक ले रही कांग्रेस

राज्य के छह जिलों में जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव में जिला प्रमुख और प्रधान के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिलों से पंचायत चुनाव में खड़े पार्टी उम्मीदवारों का फीडबैक जुटाया जा रहा है। ताकि उसी के मुताबिक आगामी रणनीति बनाई जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला प्रमुख-प्रधान के लिए मजबूत और कमजोर उम्मीदवारों का फीडबैक ले रही कांग्रेस

rajasthan pcc office

जयपुर।
प्रदेश के छह जिलों में हो रहे पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। इसमें जानकारी जुटाई जा रही है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों में पार्टी उम्मीदवारों की स्थिति कैसी है। जिला प्रमुख और प्रधान बनाने के लिए बहुमत मिलनी की कितनी उम्मीद है। यदि कहीं पार्टी की स्थिति कमजोर है तो उसे मजबूत करने के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही स्थानीय नेताओं को मिलकर प्रचार में जुटने का संदेश दिया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस का पिछले पंचायत चुनावों में प्रदर्शन भाजपा के मुकाबले ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में पार्टी अभी से मजबूती के साथ तैयारी में जटु गई है। टिकट वितरण को लेकर जिन जिलों में नेताओं के बीच तनातनी होने से माहौल खराब हुआ है। उसमें भी सुधार के लिए नेताओं की समझाइश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस सभी छह जिलों की जिला परिषदों के साथ पंचायत समितियों के पार्टी उम्मीदवार और जहां टिकट नहीं दिए, वहां निर्दलीयों को लेकर जानकारी ली जा रही है। जहां पार्टी उम्मीदवारों की स्थिति कमजोर है, वहां के स्थानीय नेताओं से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रचार में जुटने के लिए कहा जा रहा है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी पार्टी ने संपर्क रखने के लिए कहा है, जिससे जितने पर उन्हें अपने पक्ष में लिया जा सके। चुनाव में 5826 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चुनावी गणित
जिले : जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, सिरोही
6 जिला परिषद : 200 वार्डों के लिए 653 उम्मीदवार मैदान में, 1 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
78 पंचायत समिति : 1564 वार्डों के लिए 5173 उम्मीदवार मैदान में, 26 सदस्य निर्विरोध
77.94 लाख मतदाता : उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे