5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का घर-घर गारंटी कार्ड पर भरोसा, 50 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य

-4 अप्रेल से लेकर अब तक 7 लाख परिवारों तक पहुंचाईं अपनी 25 गारंटी, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पांच प्रमुख गारंटी

2 min read
Google source verification
88888.jpg

जयपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले घर-घर का गारंटी कार्ड योजना को लोगों के बीच पहुंचाने की कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस की पांच प्रमुख गारंटी और 25 अलग-अलग गारंटियों को पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसके लिए 4 अप्रेल से घर-घर गारंटी कार्ड मुहिम शुरू की गई है।

पार्टी सूत्रों की माने तो थिंक टैंक को भी घर-घर गारंटी कार्ड स्कीम से काफी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि चुनावी रण में प्रचार से ज्यादा पार्टी का फोकस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी गारंटियों को पहुंचाना है। 4 अप्रेल से लेकर अब तक पार्टी प्रदेश के 7 लाख परिवारों तक गारंटी कार्ड पहुंचा चुकी है। इन गारंटी में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पांच प्रमुख गारंटी। प्रत्येक प्रमुख गारंटी में पांच-पांच गारंटियां हैं।

50 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य
कांग्रेस सूत्रों की माने तो 23 अप्रेल तक पार्टी ने प्रदेश के 50 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि एक परिवार में कम से कम 4 से 5 लोग होते हैं। ऐसे में इसके जरिए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले तक पार्टी लगभग चार करोड़ लोगों के बीच अपनी पहुंच बना लेगी। पार्टी ने इसके लिए अपने ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है। इनमें बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को इस काम पर लगाया गया है।

जनता से भरवा रहे हैं परफॉर्मा
गारंटी कार्ड योजना के तहत पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार से एक परफोर्मा भी भरवा रहे हैं, साथ ही ये भी बता रहे हैं कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन पांच प्रमुख गारंटी सहित 25 गारंटियों को लागू किया जाएगा।

प्रतिदिन हो रही है मॉनिटरिंग
प्रदेश के किन-किन इलाकों में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे हैं उसे लेकर प्रतिदिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से मॉनिटरिंग हो रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम को इसका नोडल केंद्र बनाया हुआ है।


पांच प्रमुख गारंटी में ये हैं अलग-अलग गारंटियां
1-युवा न्याय- पक्की नौकरी, भर्ती भरोसा, पेपर लीक से मुक्ति गीत, गिग वर्कर सुरक्षा, युवा रोशनी
2-नारी न्याय- महालक्ष्मी, आबादी आबादी पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्रीबाई फूले हॉस्टल
3-किसान न्याय- एमएसपी पर कानून, कर्ज मुक्ति, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर, उचित आयात निर्यात नीति ,जीएसटी मुक्त खेती
4-श्रम न्याय- श्रम का सम्मान, सबको स्वास्थ्य अधिकार, शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, सुरक्षित रोजगार
5-हिस्सेदारी न्याय- गिनती करो, आरक्षण का हक, एससी एसटी सब प्लान की गारंटी, जल जंगल जमीन का कानूनी हक, अपनी धरती अपनी राजवन

वीडियो देखेंः- CM Kejriwal News: बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा जेल प्रशासन- Sanjay Singh । Arvind Kejriwal | AAP


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग