
Congress
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की ओर से आज जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
जहां नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस की संपत्तियों को जब्त करने के मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। वहीं कल जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर भी ईडी की रेड की गई थी। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी से मेरा आग्रह है कि हम सब 16 अप्रेल, दोपहर 12 बजे, जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने एवं हर जिले में केंद्र सरकार के कार्यालय के सामने एकजुट होकर विरोध करें। यह विरोध हमारी नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में किए जा रहे अन्याय के विरुद्ध है।
गहलोत ने लिखा कि मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी नागरिकों का नैतिक समर्थन हमें मिलेगा. नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करना और हमारे नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना केवल कानूनी कार्रवाई नहीं बल्कि एक राज्य प्रायोजित अपराध है।
उन्होंने आगे कहा कि यह भारत सरकार द्वारा सत्ता का भयावह दुरुपयोग है, जो लोकतांत्रिक विपक्ष पर सीधा हमला है। यह राजनीतिक धमकी का असंवैधानिक प्रयास है और बदले की राजनीति के अलावा कुछ नहीं। कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ कभी चुप नहीं रहेंगे। हमने पहले भी भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और हम फिर से लड़ेंगे। सत्य, न्याय और संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य हमारे लिए अपरिहार्य हैं। 'सत्यमेव जयते' सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक दृढ़ विश्वास है।
Published on:
16 Apr 2025 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
