26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

संविधान बचाओ रैली के लिए कांग्रेस की तैयारियां अंतिम चरण में, बैठक में दिए ये दिशा निर्देश

जयपुर में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर संसारचंद्र रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Google source verification

जयपुर. जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को संविधान बचाओ रैली का आयोजन होगा। जयपुर में होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेता संबोधित करेंगे। यह रैली कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता को जागरूक करना है। रामलीला मैदान में होने वाली इस सभा की तैयारियों को लेकर रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की संसारचंद्र रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में रैली को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश दिए और जिम्मेदारियां सौंपी गई।

बैठक में जयपुर जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाडी, विधायक रफीक खान व अमीन कागजी, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल, जिला संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू, मंजू शर्मा, प्रहलाद रघु, प्रदेश महासचिव शिशुपाल निंबाड़ा, उपमहापौर असलम फारुकी, उप नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी समेत जयपुर शहर कांग्रेस के पार्षद, पूर्व पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।