
अब तक परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जाते रहे हैं, लेकिन पहली बार जोधपुर में मेडिकल जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी और मूल अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की ओर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अस्थाई तौर पर चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच के दौरान मूल अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक पहुंच गया। आधार कार्ड पर फोटो का मिलान न होने पर डॉक्टरों को संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फर्जी अभ्यर्थी के साथ मूल अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 के तहत गत दिनों अस्थाई रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। मेडिकल बोर्ड ने 28 अभ्यर्थियों को अस्थाई तौर पर अनफिट घोषित किया था। इनका दुबारा मेडिकल कराया जाना था। इनमें से 15 अभ्यर्थियों का पुलिस ने गत 10 जनवरी को मेडिकल कराया था। इनमें से 14 अभ्यर्थियों को सोनोग्राफी जांच के लिए 11 जनवरी को अस्पताल बुलाया गया। इस दौरान अभ्यर्थी तेजाराम की जगह सोनोग्राफी जांच करवाने नरेन्द्र कुमार पहुंच गया।
दोनों आरोपी अस्थाई रूप से हुए थे चयनित
आरोपी तेजाराम व नरेन्द्र कुमार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी। लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन पेट में पथरी होने से तेजाराम और फ्लैट फिट (पांव का सपाट पंजा) होने से नरेन्द्र को मेडिकल बोर्ड ने अस्थाई अनफिट कर दिया था। री-मेडिकल में तेजाराम ने अपनी जगह नरेन्द्र को भेज दिया था।
मूल अभ्यर्थी सीकर, फर्जी भरतपुर का
पुलिस ने सीकर जिले में श्रीमाधोपुर तहसील के भोजमेड निवासी मूल अभ्यर्थी तेजाराम गुर्जर पुत्र नागरमल और भरतपुर जिले में उच्चैन निवासी फर्जी अभ्यर्थी नरेन्द्र कुमार पुत्र हेमंतसिंह गुर्जर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ धोधाधड़ी का केस दर्ज
मेडिकल बोर्ड ने अस्पताल अधीक्षक और अधीक्षक ने पत्र लिख पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात को सूचित किया। अस्थाई चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल करवाने के लिए तैनात पुलिस कमिश्नर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक गौतम बर्फा ने शास्त्रीनगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
Published on:
15 Jan 2023 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
