जयपुर

अजमेर से जयपुर आ रहे कंटेनर में हीरापुरा पावर हाउस के पास लगी आग, प्लास्टिक का सामान जलकर राख

जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में हीरापुरा पावर हाउस के पास एक कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर अजमेर से प्लास्टिक की टंकियां, पाइप और टैंक लेकर आ रहा था। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन दमकलों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन माल जल गया।

2 min read
Jul 28, 2025
Fire in container (all photo credit Anugrah Soloman)

जयपुर: राजधानी जयपुर के श्यामनगर थाना इलाके में हीरापुरा पावर हाउस के पास अजमेर से जयपुर आ रहे कंटनेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से कंटनेर में रखीं प्लास्टिक की टंकियां जल गईं।


बता दें कि सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटनेर में रखा माल जल गया। माना जा रहा है कि कंटनेर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।

ये भी पढ़ें

जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, जिंदा जला ड्राइवर


हीरापुरा पावर हाउस के पास हादसा


जानकारी के मुताबिक, अजमेर से प्लास्टिक की टंकियां, पाइप, टैंक और अन्य सामान भरकर एक कंटेनर जयपुर आ रहा था। हीरापुरा पावर हाउस के पास स्थित एक होटल के सामने अचानक कंटेनर में आग लग गई। यह देखकर चालक ने कंटनेर को साइड में खड़ा कर दिया। आग तेजी से फैलती चली गई।


मौके पर पहुंची भांकरोटा थाना पुलिस


प्लास्टिक की टंकियां होने से आग ने भयावह रूप ले लिया। सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर में आग लगने से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आग बुझाने के बाद ही पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, अचानक तेजी से निकलने लगी लपटें, बड़ा हादसा टला, 500 यात्री थे सवार

Updated on:
28 Jul 2025 07:39 am
Published on:
28 Jul 2025 06:48 am
Also Read
View All

अगली खबर