31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

श्वान को दर्द देने वाले आरोपी की तलाश जारी, उपचार करने के बाद छोड़ा

पशु-पक्षियों पर क्रूरता बढ़ने के लगातार मामले सामने आ रहे है। कभी श्वान को तो कभी गाय को तभी कभी अन्य जानवरों के साथ क्रूरता के मामले सामने आने से पशु पक्षी प्रेमियों में रोष हैं। झालाना कच्ची बस्ती में श्वान को मारकर घसीटने वाले व्यक्ति की गांधी नगर थाना पुलिस तलाश कर रही हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 08, 2022

पशु-पक्षियों पर क्रूरता बढ़ने के लगातार मामले सामने आ रहे है। कभी श्वान को तो कभी गाय को तभी कभी अन्य जानवरों के साथ क्रूरता के मामले सामने आने से पशु पक्षी प्रेमियों में रोष हैं। झालाना कच्ची बस्ती में श्वान को मारकर घसीटने वाले व्यक्ति की गांधी नगर थाना पुलिस तलाश कर रही हैं। आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। सोशल एक्टिविस्ट मरियम अबुहैदरी ने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि झालाना कच्ची बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने श्वान को पहले घसीटा और उसके बाद उसे इतना पीटा कि वह लहुलुहान हो गया। इससे श्वान की नाक में फ्रैक्चर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेसक्यू टीम की मदद से श्वान को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई। जब रेसक्यू टीम ने उसे कॉलोनी में छोड़ा तो लोगों ने उसे खाने के लिए बिस्कुट भी दिए।

पहले भी श्वानों पर हो चुका है हमला
जयपुर एयरपोर्ट की सिद्धार्थ नगर कॉलोनी में 27 सितंबर की शाम को कॉलोनी में रहने वाले डॉग को पास में रहने वाला रामचंद्र नामक व्यक्ति ने करीब तीस किलो वजनी पत्थर से सो रहे कुत्ते के सिर और गर्दन में मार दिया। पत्थर एक तरफ से तीकोना था जो सीधा गर्दन में घुस गया था जिससे डॉग की मौत हो गई थी। दो मिनट तक रामचंद्र वहीं खड़ा रहा और डॉग के मरने का इंतजार करता रहा था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस बारे में एनिमल एक्टिविस्ट सहित पशु पक्षी प्रेमियों ने थाने के बाहर आरोपी को पकड़ने के लिए प्रदर्शन भी किया था।