21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BJP नेता बंसल ने भीमराव अंबेडकर पर दिया ये बयान, सियासी गलियारे में आ गई आंधी!

मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बीजेपी को अम्बेडकर का सच्चा अनुयायी बताया। मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा किसी सदस्य ने आपत्तिजनक टिप्पणी की हो तो वो माफी मांगते हैं। लेकिन...

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

Apr 24, 2017

Legislative-Assembly

Legislative-Assembly

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच छिड़े सवाल-जवाबों के दौरान सदन में विधायक विजय बंसल ने विवादित बयान दे डाला। बंसल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने संविधान नहीं बनाया। हुआ हंगामा....


विरोध बढऩे पर हटा 'अंबेडकर' पर दिया बयान
बंसल द्वारा अंबेडकर पर टिप्पणी करते ही सदन में हंगामा हो गया। इस पर कांग्रेस व बीजेपी सदस्यों ने भी विरोध जताया। इससे सदन की कार्यवाही में गतिरोध रहा। सुरेंद्र सिंह काका बंसल के पास पहुंचे और माफी की मांग करने लगे। बंसल तक आकर कांग्रेस विधायक वेल में आ गए। कांग्रेस विधायक वेल में बाबा साहब के जयकारे लगाते रहे। सदन सभापति ने आपत्तिजनक शब्दों को हटाने के लिए कहा।

jaipur/accident-at-jaipur-delhi-highway-two-women-die-11-other-injured-2554941.html">
Read: जयपुर—दिल्ली हाइवे पर 2 कारों के बीच हुई ऐसी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, एक दर्जन घायल

मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बीजेपी को अम्बेडकर का सच्चा अनुयायी बताया। मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा किसी सदस्य ने आपत्तिजनक टिप्पणी की हो तो वो माफी मांगते हैं। वहीं, कांग्रेस का वेल में प्रदर्शन जारी रहा। बीजीपी के विधायक भी लगातार बोल रहे है। कांग्रेस विधायक वेळ में ही धरने पर बैठे गए। भावनाएं आहत होने पर मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने फिर माफी मांगी।


Read: अब राजस्थान के सभी विभागों में होगा फाइल ट्रैकिंग सिस्टम, आज 14वीं विस के 8वें सत्र का दूसरा चरण

मदन राठौड ने कहा अम्बेडकर को लोकसभा में नहीं जाने दिया। रामचन्द्र सुनारीवाल ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया। सारी कायज़्वाही को हटाने की मांग की। मंत्री अनिता भदेल ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया। राव राजेन्द्र सिंह ने कहा इस महापुरुष पर टिप्पणी से हर किसी को आहत हो सकता है। इसके बाद 15 मिनट के लिए सदन स्थगित हो गया।


PHOTOS: गर्मी का प्रकोप या पानी की कमी? जयपुर में यहां तड़पते हुए मरे 8 मोर, ग्रामीणों फूटा आक्रोश

इसके बाद सदन की कायज़्वाही फिर से शुरू हुई। कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा और मदन सिंह में बहस हो गई। डोटासरा ने फिर से विजय बंसल के बयान को उठाया। बंसल से माफी मांगने की मांग की। राव ने राठौड़ के माफी मांगने की बात कहकर आगे बढऩे के लिए कहा। डोटासरा ने फिर बंसल की विचारधारा को उठाकर उनसे माफी मांगे। राठौड़ से बड़े हो गए क्या बंसल। बंसल और राठौड़ में फिर बहस। कांग्रेस के सभी सदस्य अपनी जगह पर खड़े हुए। राव ने संसदीय कार्यमंत्री से कहा यदि विधायक ने अम्बेडकर पर टिप्पणी की है तो उस पर कारज़्वाई की जाए। अब डोटासरा ने अम्बेडकर ला विश्विद्यालय बन्द करने पर बोलना शुरू किया।


Read: स्वाइन फ्लू से कैसे निपटेगी सरकार? राजस्थान में अस्पतालों में नहीं डॉक्टर और मेडिकल कॉलेजों में भी टीचर्स के हजारों पद खाली

ये भी पढ़ें

image