20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म पद्मावत के विवादों में आने बाद अब रानी पद्मिनी की जौहर गाथा नाटक भी फर्जीवाड़े का शिकार

चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर बनी फिल्म पद्मावत विवादों में आने बाद अब रानी पद्मिनी की जौहर गाथा नाटक भी फर्जीवाड़े का शिकार हो गया।

2 min read
Google source verification
padmavati

जयपुर। चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर बनी फिल्म पद्मावत विवादों में आने बाद अब रानी पद्मिनी की जौहर गाथा नाटक भी फर्जीवाड़े का शिकार हो गया। नाटक मंचित करने वाली संस्था ने व्यवसायिक बुकिंग के पैसे बचाने के लिए किसी दूसरी संस्था के नाम से रियायती दर पर रविन्द्र मंच का ओपन एयर थियेटर बुक करवा लिया। लेकिन रविन्द्र मंच प्रशासन का इसका लगने पर पद्मावती की जौहर गाथा नाटक के लिए बुकिंग निरस्त कर दी गई। साथ ही जिस संस्था से फर्जीवाड़ा कर बुकिंग करवाई थी, उसकी सम्बद्धता रद्द होगी।

42 हजार बचाने को फर्जीवाड़ा
जानकारी के अनुसार कीर्ति राठौड़ एंटरटेनमेंट और कीर्तिराज फिल्मस की ओर से आज शाम रविन्द्र मंच के ओपन एयर थियेटर में जौहर— द ट्रू स्टोरी आॅफ रानी पद्मिनी नाटक का मंचन किया जाना है। इसके लिए कीर्ति राठौड़ एंटरटेनमेंट ने व्यवसायिक दर पर बुकिंग करवाने की बजाय अनुदानित श्रेणी में आने वाली संस्था अलारिपु के नाम से बुकिंग करवा ली। रविन्द्र मंच में ओपन एयर थियेटर की व्यवसायिक बुकिंग दर करीब 48 हजार है, जबकि अलारिपु के लिए बुकिंग दर 6 हजार रूपए ही है। कीर्ति एंटरटेनमेंट ने 42 हजार रूपए बचाने के लिए फर्जीवाड़ा कर अल्लारिपु के नाम से बुकिंग करवा ली।

ब्लैकलिस्ट होगी अलारिपु संस्था
जब रविन्द्र मंच प्रशासन को कल इसका पता चला तो रानी पद्मिनी की जौहर गाथा नाटक की 9 मार्च की शाम का आरक्षण निरस्त कर दिया। इससे नाटक का मंचन खतरे में पड़ गया। बाद में आयोजकों ने गलती मानते हुए दोबारा व्यवसायिक दर पर ओपन एयर थियेटर की बुकिंग करवाई। रविन्द्र मंच प्रशासन रियायती दर का गलत फायदा उठाने वाली संस्था अल्लारिपु की सम्बद्धता खत्म कर उसे ब्लैकलिस्ट करेगा।

विवेक ओबेरॉय, सूरजपाल अमू आएंगे
आज शाम मंचित होने वाले नाटक में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय, फिल्म पद्मावत के विरोध को लेकर चर्चाओं में आए सूरजपोल अमू और महापौर अशोक लाहोटी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने फिल्म पद्मावत विवाद को देखते हुए जौहर— द ट्रू स्टोरी आॅफ रानी पद्मिनी के मंचन के दौरान पुलिस सुरक्षा मांगी है। आज शाम रानी पद्मिनी की जौहर गाथा का मंचन पुलिस के पहरे में होगा।


यह कहना है आयोजकों का
रानी पद्मिनी की जौहर गाथा नाटक की बुकिंग को लेकर गफलत हो गई थी। बाद में विवाद को सुलझाकर व्यवसायिक दर पर ओपन एयर थियेटर की बुकिंग करवा ली। इस नाटक का मकसद रानी पद्मिनी के इतिहास और जौहर को लेकर सही तथ्य जनता के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे।
कीर्ति राठौड़, आयोजक