20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coromandel express accident : राजस्थान के नेताओं ने जताया दुःख, गहलोत-पायलट-वसुंधरा-बेनीवाल ने क्या कहा?

Coromandel express accident in Odisha Live Updates - ओडिशा में भीषण रेल हादसा मामला, राजस्थान के नेताओं ने भी जताया दुःख, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सीएम की संवेदनाएं, वसुंधरा-पायलट ने भी जताया हादसे पर शोक  

2 min read
Google source verification
5.jpeg

जयपुर।

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे पर राजस्थान के नेताओं ने भी दुःख जताया है। कांग्रेस-भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि और मृतक परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की हैं। इसके साथ ही घायलों की कुशलक्षेम और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट संदेश में दुःख जताते हुए लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। भगवान जगन्नाथ सभी की रक्षा करें।'

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी भीषण रेल हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रेल हादसे पर अपनी संवेदनाएं साझा की। उन्होंने ट्वीट संदेश में लिखा, 'ओडिशा के बालासोर क्षेत्र में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्रियों के हताहत होने के समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।'

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट संदेश में लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें। साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी भीषण रेल हादसे पर दुःख जताते हुए ट्वीट संदेश में लिखा, 'ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों के प्राण गंवाने एवं घायल होने की खबर हृदयविदारक एवं दुःखद है।ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट संदेश में लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो जाना व घायल हो जाना अत्यंत पीड़ादायक है, हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूं। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।