जयपुर . राजधानी Jaipur में शनिवार को 332 New Corona Positives मरीज सामने आए, वहीं मरीजों की Corona से मौत हो गई।
जयपुर . राजधानी जयपुर ( Jaipur ) में शनिवार को 332 नए कोरोना ( New Positives ) के मरीज सामने आए, वहीं मरीजों की कोरोना ( Corona ) से मौत हो गई। जयपुर में लगातार 300 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।
शनिवार को सबसे ज्यादा 28 मरीज मानसरोवर में सामने आए हैं। इसके अलावा झोटवाड़ा, सोढ़ाला और वैशाली नगर में भी 20 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। रविवार को जयपुर ग्रेटर में नगर निगम के चुनाव हैं, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को कोरोना की सभी गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए हैं।
जयपुर में नए पॉजिटिव -
आदर्श नगर 10, अजमेर रोड 13 अंबाबाड़ी 1, आमेर 1, बड़ी चौपड़ 1, बगरु 1, बजाज नगर 1, बनीपार्क 10, बापू नगर 3, बस्सी 1, भांकरोटा 3, ब्रह्मपुरी 5, चाकसू 1, चांदपोल 3, चौड़ा रास्ता 2, छोटी चौपड़ 1, सिविल लाइंस 3, सी-स्कीम 6, दूदू 1, दुर्गापुरा 14, ईदगाह 1, गांधी नगर 3, गोनेर रोड 1, गोपालपुरा 7, गोविंदगढ़ 4, गुर्जर की थड़ी 2, हरमाड़ा 1, हसनपुरा 1, जगतपुरा 9, जामडोली 2, जमवारामगढ़ 1, जवाहर नगर 9, झालाना 1, झोटवाड़ा 27, जेएलएन मार्ग 2, जोबनेर 1, जौहरी बाजार 2, ज्योति नगर 1, खो नागोरियान 1, किशनपोल 2, कोटपुतली 3, लालकोठी 1, लुणियावास 1, महेश नगर 7, मालवीय नगर 13, माणक चौक 1, मानसरोवर 28, एमडी रोड 1, एमआई रोड 1, मुरलीपुरा 5, फागी 2, फुलेरा 1, प्रताप नगर 7, राजापार्क 3, रामगंज 1, रामगढ़ मोड़ 1, सांगानेर 7, सेठी कॉलोनी 1, शाहपुरा 1, शास्त्री नगर 7, सीकर रोड 1, सिंधी कैंप 1, सिरसी 2, सीतापुरा 1, एसएमएस 1, सोडाला 24, सुभाष चौक 1, तिलक नगर 4, टोंक फाटक 16, टोंक रोड 5, त्रिवेणी नगर 1, वैशाली नगर 21, विद्याधर नगर 7 में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।